मथुरा । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा नगर निगम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए वार्ड नंबर 47 डैंपियर नगर क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया है। समिति के अध्यक्ष पार्षद राजेश सिंह पिंटू ने मुख्यमंत्री को डैंपियर नगर में आगमन के दौरान निगरानी समिति के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर निगम के सभी 70 वार्डों में निगरानी समिति बड़ी मेहनत के साथ काम कर रही हैं। प्रतिदिन 800 से लेकर 1000 किट मरीजों में वितरित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनकर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव संजय हरियाणा बृजेश कुंतल एडवोकेट संजीव गर्ग हीरा होटल मदन गोपाल शर्मा मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।