मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के शनिवार को मथुरा आगमन पर उनका युवा उद्योगपति सुनंद मित्तल के आवास पर लघु उद्योग भारती मथुरा के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया और उनको औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस पर कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और कहा मथुरा पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान है यहां बहुत विकास कार्य होने है।
ज्ञापन में मुख्यत: विद्युत कटौती एवं वोल्टेज की समस्या के बारे में चर्चा हुई जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द इसका समाधान करवाएंगे। इस अवसर पर सुनंद मित्तल सुग्रीव सिंह लघु उद्योग भारती से मंडल सचिव सोनल अग्रवाल अध्यक्ष अंकित बंसल महामंत्री विशाल बंसल कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल सी ए आदि मौजूद रहे ।