मथुरा। जनपद के चहुंमुखी विकास को लेकर उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद् द्वारा 31000 करोड रुपए की एक सौ परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मथुरा विजन प्लान को लेकर आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आगरा मंडल के आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला अधिकारी सीपी सिंह द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। दोनों उच्च अधिकारी इसके लिए लखनऊ पहुंच गए है। शाम 6 बजे जिला के एन आई सी सेंटर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सीईओ एस बी सिंह जुड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह के अनुसार मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग सहित प्रमुख विभाग जो सीधे-सीधे आम जनता से जुड़े हुए हैं ने करीब 31 हजार करोड रुपए के जनपयोगी प्रस्ताव बनाए हैं।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि बांके बिहारी कॉरिडोर, ट्रांस यमुना पार्किंग जिसको यीडा द्वारा बनाया जाएगा के अलावा सिगनेचर ब्रिज विश्राम घाट के सामने यमुना पार पार्किंग, महानगर में भूतेश्वर, बस स्टैंड, धोली प्याऊ पर फ्लाई ओवर तथा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा तीन आवासीय कॉलोनी 268 एकड़ में जबकि 100-100 हेक्टेयर में बरसाना, गोवर्धन में कॉलोनी, 500 एकड़ का यूपीसीडा द्वारा इंडस्ट्रियल पार्क कोसी में, जैंत से छाता के मध्य नॉलेज पार्क, बरसाना में रंगीली चौराहे का विस्तारीकरण, बरसाना में बाईपास का निर्माण, बरसाना में गोवर्धन ड्रेन के आसपास लाइनिंग वृक्षारोपण सौंदर्यीकरण भव्यता का प्रोजेक्ट, जल निगम की 1200 करोड़ रु की पेयजल योजना के अलावा चार बड़े एसटीपी प्लांट वहीं नगर निगम द्वारा 1200 करोड़ के सड़क और ड्रेनेज से संबंधित प्रस्ताव मथुरा विजन प्लान में शामिल किए गए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार कृष्ण की पैड़ी, वृंदावन परिक्रमा मार्गका ब्यूटीफिकेशन , सप्त देवालय सर्किट, छटीकरा मार्ग, मथुरा वृंदावन मार्ग का सौंदर्य करण मीराबाई कन्वेंशन पीपीपी मॉडल के आधारित एवं डिजिटल म्यूजियम, फरह में हिंदुस्तान कालेज से गोवर्धन तक सड़क मार्ग बनाने के साथ साथ विशेष प्रस्ताव मथुरा विजन प्रोजेक्ट में शामिल है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.