मथुरा में एसएसपी रहे आईपीएस एसबी शिरडकर बने यूपी में नए पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। मथुरा के पूर्व एसएसपी और वर्तमान के एडीजी जोन लखनऊ आईपीएस एसबी शिरडकर को शासन देर रात पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। वह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इसकी मंजूरी दे दी है । वह लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के रूप में अपने काम के लिए जाने जाते हैं वर्तमान में लखनऊ एडीजी जोन के पद पर तैनात है जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सेवाओं और अनुभव को देखते हुए उन्हें डीजी पद पर पदोन्नत करना एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। आईपीएस एसबी शिरडकर को देश के ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों में गिना जाता है। मुख्यमंत्री योगी के वह पसंदीदा अधिकारी माने जाते है। आज कल में उनको शासन नई नियुक्ति दे देगा।