मथुरा। जनपद में निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों से लाखों रुपए लिए जाने की शिकायत बढ़ती जा रही है अब केडी मेडिकल कॉलेज के बाद नियति अस्पताल के बारे में एक शिकायत पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट इंक्वायरी बैठा दी है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि श्रीमती निर्भी द्वारा ऊर्जामंत्री श्री कांत शर्मा को सम्बोधित शिकायती पत्र 11 मई के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उनके पति हार्दिक रस्तोगी को उनके द्वारा 27 अप्रैल 2021 को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज हेतु 6 लाख रू की धनराशि अस्पताल में जमा करायी गयी थी। अस्पताल द्वारा उनके पति के उपचार एवं उनकी तबियत के विषय में उन्हें कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई।
इस पर जिलाधिकारी श्री चहल ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट आईएएस दीक्षा जैन तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आलोक कुमार की टीम बनाकर निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ एक सप्ताह में जांच करके रिपोर्ट उनको प्रेषित की जाय।