मथुरा। बीती रात्रि आई बारिश से महानगर में बीएसए कालेज पुलिया बी एस ए रोड और भूतेश्वर तिराहा पर जल भराव देखकर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त महाप्रबंधक जल नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अभियंताओं को बुरी तरह फटकार लगाते हुए उनका वेतन रोकने के आदेश किए हैं।
रविवार को प्रातः लगभग 3 बजे हुई तेज बारिश के पश्चात नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा नगर के जलभराव वाले स्थल बीएसए पुलिया, बीएसए रोड एवं भूतेश्वर रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल जल भराव की निकासी के आदेश दिए।
पूर्व में नगर आयुक्त द्वारा नालों एवं पुलियाओं की तालीझाड़ समय से सफाई तथा जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके उक्त स्थलों पर जलभराव की स्थिति पाई गई। इस लापरवाही पर उन्होंने महाप्रबंधक जल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं सफाई निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा उनका वेतन बाधित करने की कार्यवाही के आदेश दिए है ।
जलभराव की त्वरित निकासी हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट लगाने के निर्देश दिए । वर्तमान में भूतेश्वर रेलवे अंडरपास में जल निकासी के लिए दो पंप सेट एवं एक अतिरिक्त ट्रैक्टर पंप सेट के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि अधिकारी स्वयं स्थल पर उपस्थित रहकर निगरानी करें तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की प्राथमिकता जनसुविधा है और इस हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग , महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम ,क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा सफाई निरीक्षक विपिन सिंह उपस्थित रहे।