मुंबई । फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री सहित वह देश के कई मुद्दों पर मुखरता से बोलते रहते हैं। इस बार विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रमुख फिल्म निर्माताओं को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने निर्माताओं के सितारों की अधिक फीस को लेकर बढ़ती परेशानी के बारे में बात की। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनमें से हर कोई सितारों की पीठ पीछे बुराई करता है।
विवेक अग्निहोत्री ने डिजिटल कमेंट्री को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि इंडस्ट्री में रणबीर की आलोचना करने का साहस किसी में नहीं है। निर्माता ने कहा, ‘औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, कर के दिखाएं। वो रणबीर की आलोचना करने वाले कौन होते हैं? उन्हें कोशिश करने दीजिए।’ यह जवाब विवेक अग्निहोत्री ने ‘एनिमल’ फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वंगा की आलोचना होने के सवाल पर दिया। जबकि रणबीर को इसके लिए कुछ नहीं कहा गया।
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं आपको चुनौती देता हूं कि बॉलीवुड में एक भी ऐसा निर्देशक या निर्माता बताएं जो इन सितारों की बुराई ना करता हो। क्या उनमें सार्वजनिक रूप से कुछ कहने की हिम्मत है? उनमें नहीं है। इसलिए वह पीड़ित होने के हकदार हैं। फिर दें 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के। उन्होंने अपनी किस्मत सितारों से जोड़ दी है और यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।’ उन्होंने कहा कि उनकी समस्या असली सितारों से नहीं है, बल्कि ऐसे लोगों से है जो कुछ भी हासिल न करने के बावजूद स्टार की तरह दिखते हैं।
विवेक अग्निहोत्री के आगामी कार्यों की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ है, जो बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी है। इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
















Views Today : 683