मथुरा । पुलिस भर्ती बोर्ड में पास करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने सरकारी चिकित्सक की गिरफ्तारी की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस भर्ती बोर्ड में एक कैंडिडेट को पास करने के नाम पर डॉक्टर हरिनारायण प्रभाकर ने रिश्वत मांगी थी जिस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी टीम को सूचना दी। एसीबी की टीम ने डा प्रभाकर को थाना हाईवे क्षेत्र स्थित उनकी आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने भी थाने में चिकित्सक से जानकारी ली है।
चर्चाओं के मुताबिक़ एसीबी की टीम ने आज सुबह मथुरा में बड़ी कार्यवाही की है। उक्त चिकित्सक जिला अस्पताल मथुरा में ईएमओ है। इनका नर्सिंग होम हाईवे पर पुराना आर टी ओ ऑफिस के पास है। पुलिस पूछताछ के लिए इनकी चिकित्सक पत्नी डा शिवानी को भी अपने साथ ले गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड के सदस्य थे डॉक्टर प्रभाकर। अब उनके स्थान पर वृंदावन के किसी चिकित्सक की तैनाती की गयी है, एसीबीसे रिश्वत मांगने की शिकायत एक अभ्यर्थी के परिजनों ने की थी।