मथुरा। जनपद के जिला कारागार में बंदियों के मध्य क्रिकेट चैंपियंस लीग प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। उक्त लीग में कारागार की विभिन्न बैरकों की कुल 08 टीमें बनाई गई हैं जिसमें ग्रुप ए में 04 टीमें व ग्रुप बी 04 टीमें रही । इन टीमों के मध्य कुल 12 लीग मैच एवं 02 सेमीफाइनल मैचखेला जाएगा। सेमीफाइनल में विजयी टीमों के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा टॉस करके किया गया। उदघाटन मैच टाइटन्स एवं रॉयल्स टीम के मध्य खेला गया जिसमें टाइटन्स टीम विजई हुई। उक्त अवसर पर उप कारापाल रवीन्द्र कुमार दुर्गेश प्रताप सिंहअनूप कुमार व अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे । मैच के दौरान बंदियों के बीच काफी उत्साह देखा गया।