मथुरा। रविवार को श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई वर्चुअल बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिए गए कई अहम फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करते हुए कोरोना वारियर्स की मान्यता देने व कर्मचारियों का कैशलेश इलाज कराए जाने की राज्य सरकार से पुरजोर मांग की गई है । साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण काल के गाल में समाए कर्मचारियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनकी शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रम विभाग कर्मचारी संघ की ओर से केयर फंड के स्थापना कर क्षेत्रीय व प्रांतीय स्तर पर खाता खुलवाकर धन एकत्र कर पीड़ित कर्मचारी या उसके परिजन की मदद किए जाने का प्रावधान बनाया जाए।
संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा उक्त मांगो का समर्थन करते हुए कार्यवाई का आस्वासन दिया तथा शासन स्तर पर लंबित मांगों व विचाराधीन कार्यवाई को शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया गया। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण जिन कर्मचारी साथियों की मृत्यु हुई है उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस वर्चुअल बैठक में राजेंद्र यादव बरेली यशवीर श्रीवास्तव गोरखपुर अंजनी राय वाराणसी सैयद फैसल लखनऊ गिरवर सिंह सहारनपुर मिथिलेश कुमार गौतमबुद्धनगर धर्मेंद्र अलीगढ़ रवि चौधरी अलीगढ़ अबू नईम प्रयागराज कपिल सागर बरेली विकास दुबे गोण्डा प्रदीप कुमार अयोध्या सुरेंद्र त्यागी आगरा पी. लाल मुरादाबाद एम सिद्दीकी मुरादाबाद मनोज सक्सेना लखनऊ विमल मिश्रा अमेठी गौरव कुमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री डी एस दीक्षित द्वारा किया गया।