मथुरा । विवादास्पद बनी मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यकारिणी की शनिवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि अब आने वाले दिनों में निगम के बोर्ड बैठक आहुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता जनहित है। नगर आयुक्त को प्रेषित पत्र में उन्होंने कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने की बात कही हैं।