अनुज सिंघल
फरह। बीती रात तीन चोर चोरी के इरादे से गुरुवार रात्रि 2 बजे कस्बा स्थित एल वी मोटर्स हीरो बाइक के शोरूम में घुस गए। भागने के दौरान एक चोर की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। इससे पूर्व चोरो ने शोरूम मालिक की बुरी तरह पिटाई भी की। सूचना मिलते ही एस पी सिटी डॉ अरविन्द कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
यहां चोरों ने एजेंसी पर सो रहे मालिक सुनील चौधरी पर सरिया से हमला बोल दिया। इससे उनके एक हाथ और दोनों पैरों में की हड्डी टूट गयी और अन्य शरीर पर भी गंभीर चोट आ गई। चीख पुकार सुन कर एजेंसी संचालक का भाई और गार्ड जाग गए। जिन्होंने एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसके अन्य दो साथी भाग गए। पकडे गये चोर ने भी उनकी पकड़ से भागने की कोशिश की जिस के कारण वह शोरूम की छत से भागा ओर छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और घायल चोर को हिरासत में लेकर सीएचसी केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान महाराज सिंह पुत्र रामखिलाडी उम्र 38, निवासी प्रेम नगर, सरखेड़ा महावन के रूप में हुई है उसका अपराध का पुराना इतिहास भी है। वही शोरूम संचालक को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।