मथुरा के लाल डॉ शौर्य ने बढ़ाया जिले का मान, सुपर स्पेशलिटी डीएम में ऑल इंडिया रैंक 1141 हासिल
मथुरा। शिवपुरी महोली रोड निवासी डॉ शौर्य अग्रवाल पुत्र डॉ अजय अग्रवाल ने सुपर स्पेशलिटी डी.एम. परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1141 प्राप्त कर मथुरा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। डॉ शौर्य इससे पूर्व एमबीबीएस एवं एमडी की कठिन परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर चुके हैं।
वर्तमान में डॉ शौर्य दिल्ली के प्रतिष्ठित बीएलके मैक्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से ब्रजवासियों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि डॉ शौर्य के पिता डॉ अजय अग्रवाल महानगर के जनरल गंज क्षेत्र में प्रसिद्ध फिजिशियन हैं और वर्षों से जनसेवा में समर्पित हैं।
डॉ शौर्य की सफलता को क्षेत्रवासियों ने मेहनत, लगन और पारिवारिक संस्कारों का परिणाम बताया है। डॉ शौर्य की इस उपलब्धि पर चिकित्सकों गणमान्य नागरिकों और शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है।