Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मथुरा । थाना गोविंद नगर क्षेत्र के गुरु कृपा वाटिका, सरस्वती कुंड निवासी प्रदीप सांवरिया (57) की जयपुर के समीप हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के सिलसिले में जयपुर गए हुए थे। बेटी की शादी आगामी 12 फरवरी को खंडेलवाल सेवा सदन में होनी थी।
हादसे के समय कार में उनकी पत्नी शानू, बहन मनोरमा सहित दो अन्य लोग भी सवार थे। दुर्घटना में पत्नी शानू और बहन मनोरमा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रदीप सांवरिया बिरला मंदिर के समीप स्थित सियाराम मोटर्स के स्वामी थे और शहर में सरल स्वभाव व समाजसेवा के लिए जाने जाते थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी उनके मित्र सीए अमित अग्रवाल ने दी।