मतदाताओं के लिए बड़ी सुविधा: निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किया ‘ECINET’ डिजिटल प्लेटफॉर्म

अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी मतदाता पंजीकरण से लेकर ई-EPIC डाउनलोड तक की सुविधा

नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग ने देश के मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों और सेवाओं के लिए एक ‘वन-स्टॉप’ डिजिटल प्लेटफॉर्म – ECINET लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब मतदाताओं को अलग-अलग वेबसाइटों और दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मतदाता अपनी अनेक जरूरी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से:
➡️ नया मतदाता पंजीकरण
➡️ मतदाता सूची में अपना नाम खोजना
➡️ आवेदन की स्थिति (स्टेटस) ट्रैक करना
➡️ अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करना
➡️ ई-एपिक (e-EPIC) यानी डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य मतदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और चुनावी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और सुगम बनाना है। खासकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले नागरिकों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।
आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ECINET प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक उपयोग करें, समय पर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।