गणतंत्र पर ‘बाल सेनानियों’ का स्वच्छता शंखनाद , नुक्कड़ नाटक और रैली से जगाई कर्तव्य की अलख

​प्रोजेक्ट मथुरा और नगर निगम की बड़ी पहल: संस्कार पब्लिक स्कूल के 100 छात्रों ने शहरवासियों को दिलाई नागरिक धर्म की शपथ

​मथुरा । गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कान्हा की नगरी में देशभक्ति का एक अनूठा रूप देखने को मिला। ‘प्रोजेक्ट मथुरा’ और नगर निगम मथुरा-वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में संस्कार पब्लिक स्कूल के करीब 100 विद्यार्थियों ने जन्मभूमि और बीएसए कॉलेज क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाकर नागरिक जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के जरिए संदेश दिया कि देश के प्रति प्रेम केवल झंडा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने शहर और नदियों को स्वच्छ रखना भी सच्ची देशभक्ति है।

​इस विशेष आयोजन से पूर्व विद्यार्थियों ने दो दिनों तक गहन स्वच्छता अभियान चलाया। स्कूली बच्चों को जमीनी स्तर पर स्वच्छता से जोड़कर यह महसूस कराया गया कि गणतंत्र का अर्थ अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी है। बच्चों ने खुद झाड़ू थामकर संदेश दिया कि मथुरा को स्वच्छ बनाना हर नागरिक का दायित्व है।

​जागरूकता अभियान के दौरान नागरिकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अब धार्मिक अवशेषों और कचरे को यमुना में प्रवाहित कर उसे प्रदूषित नहीं करेंगे। इसके बजाय, ऐसी सामग्री को केवल ‘अर्पण कलश’ में ही डाला जाएगा। इस पहल में नेचर ग्रीन टीम का भी सहयोग रहा।

​”गणतंत्र दिवस हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। बच्चों द्वारा चलाया गया यह जागरूकता अभियान सराहनीय है। नगर निगम ‘अर्पण कलश’ के जरिए यमुना की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि शहर को स्वच्छ बनाने और यमुना जी को निर्मल रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।”
— जग प्रवेश, नगर आयुक्त, मथुरा-वृंदावन नगर निगम