मुख्यमंत्री आगमन: वृंदावन में विद्युत निगम ने शुरू कराए सुधार कार्य, अफसरों ने मौके पर पहुंचकर परखी गुणवत्ता
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित मथुरा कार्यक्रम को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र सहित कई प्रमुख मार्गों व स्थलों पर विद्युत सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री का मथुरा दौरा प्रस्तावित है। इसे देखते हुए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र, परिक्रमा मार्ग, अक्षय पात्र से प्रेम मंदिर तक के क्षेत्रों में विद्युत कमियों को दूर कराया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों को कवर किया जा रहा है तथा विद्युत पोलों एवं बॉक्सों पर प्लास्टिक की पन्नियां चढ़वाई गई हैं। वहीं क्रॉसिंग कर रही लाइनों को हटवाया जा रहा है और ढीले तारों को दुरुस्त कराया जा रहा है।
देर शाम मथुरा जोन के मुख्य अभियंता राजीव गर्ग एवं अधीक्षण अभियंता (शहरी) मुदित तिवारी वृंदावन पहुंचे और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुधार कार्यों की गुणवत्ता परखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता वृंदावन कपिल कुमार ने विद्युत सुधार कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान एसडीओ संदीप वार्ष्णेय सहित अन्य अभियंता एवं कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
विद्युत निगम द्वारा किए जा रहे इन कार्यों का उद्देश्य मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन से पूर्व बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुरक्षित, सुचारू एवं व्यवस्थित बनाना है।