नगर निगम का बड़ा एक्शन, लोहवन में बकायादारों पर ताबड़तोड़ सीलिंग
4 कॉमर्शियल भवन सील, हॉस्पिटल संचालक ने मौके पर भरा 1.20 लाख का टैक्स
अपर नगर आयुक्त की मौजूदगी में गूंजा सख्त संदेश अब नहीं चलेगा बकाया
मथुरा। नगर निगम ने कर बकायादारों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार को वार्ड संख्या-5 लोहवन में बड़ी कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में चार कॉमर्शियल भवनों को सील कर दिया गया जबकि एक निजी हॉस्पिटल संचालक ने मौके पर ही बकाया कर का भुगतान कर सीलिंग से बचाव किया।
नगर निगम की टीम जब संगी हॉस्पिटल पहुंची तो दबाव बनते ही हॉस्पिटल स्वामी ने तत्काल ₹1,20,087 का चेक नगर निगम को सौंप दिया। वहीं लंबे समय से टैक्स नहीं चुकाने वाले चार व्यावसायिक भवनों पर सील लगाकर निगम ने स्पष्ट कर दिया कि अब बकायादारों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी।
सील किए गए भवनों में मूलचन्द पुत्र स्व. जीवाराम (₹2,14,536), रामवीर (₹1,09,885), ब्रजेश (₹1,10,323) और योगेश चौधरी (₹1,40,277) शामिल हैं।
चारों भवन कॉमर्शियल श्रेणी के हैं।
कार्रवाई के दौरान कर मुख्य निर्धारण अधिकारी नरेन्द्र यादव, कर अधीक्षक सर्वेश यादव, राजस्व निरीक्षक आशिष सिंह, टीसी ललित किशोर व राकेश बाबू सहित नगर निगम का पूरा अमला मौजूद रहा।
नगर निगम अधिकारियों ने दो टूक कहा कि कर वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा और बकाया रखने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।