गाजियाबाद में दलालों की उलटी गिनती शुरू! डीएम रविन्द्र मांदड़ का बड़ा एक्शन
जारी हुई हेल्पलाइन, शिकायत मिलते ही होगी सख्त कार्रवाई
गाजियाबाद । सरकारी दफ्तरों में वर्षों से जमे दलालों और बिचौलियों के नेटवर्क पर अब सीधा प्रहार किया गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है।
अब किसी भी सरकारी कार्यालय में यदि दलाल जनता से पैसे मांगता है या काम कराने का दावा करता है, तो उसकी खैर नहीं। डीएम ने इसके लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर आम नागरिक सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत मिलते ही प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आएगी और दलालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जनता का हर काम समयबद्ध, पारदर्शी, और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किया जाए।
डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी दफ्तरों में दलाली और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता का शोषण करने वालों को चिन्हित कर कड़ी सजा दी जाएगी। इस फैसले से जहां आम जनता ने राहत की सांस ली है, वहीं दलालों में हड़कंप मच गया है।