श्री गिरधर लाल का ब्याहुला उत्सव, 11 से 15 जनवरी तक होगा दिव्य आयोजन
बरसाना में पांच दिन गूंजेगा श्री राधा–गिरधर विवाह रस, देश-विदेश से उमड़ेंगे भक्त
मथुरा। ब्रज की पावन धरा बरसाना एक बार फिर भक्ति, रस और परंपरा के दिव्य रंगों से सराबोर होने जा रही है। हमारे सेव्य दिव्य स्वरूप श्री राधागिरधर लाल जी के ब्याहुला उत्सव के उपलक्ष्य में 11 जनवरी (रविवार) से 15 जनवरी (बृहस्पतिवार) तक पांच दिवसीय भव्य एवं आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन माताजी गौशाला परिसर, श्रीधाम बरसाना में श्रीजी के पावन चरण सानिध्य में संपन्न होगा।
इस उत्सव में श्री निकुंजीय रस, श्री राधा–गिरधर विवाह रस चर्चा और दिव्य लीलाओं का भावपूर्ण रसपान भक्तों को प्राप्त होगा। आयोजन को लेकर बरसाना में उत्सवमय वातावरण बन चुका है और बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना जताई जा रही है।
शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में भागवत भास्कर श्री कृष्ण शास्त्री ठाकुर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव पूज्य इंद्रेश जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह ब्याहुला उत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ब्रज संस्कृति, भक्ति, रस और परंपराओं का जीवंत संगम है।
उत्सव में बरसाना के विरक्त संत रमेश बाबा महाराज, विनोद बाबा महाराज, मलूक पीठाधीश राजेंद्र दास महाराज, गुरु शरणानंद महाराज सहित ब्रज के अनेक संत-महात्मा अपने वचनों से वैष्णव भक्तों को कृतार्थ करेंगे।
साथ ही भगवती प्रसाद गंधर्व, पूनम दीदी, राधाकृष्ण महाराज, चित्र-विचित्र दास, निकुंज कामरा, आरुषि गंभीर, बी. प्राक, कीर्तिमान गढ़वी, मोहित चौधरी एवं दिव्यदास की उपस्थिति से उत्सव का सांस्कृतिक पक्ष भी भव्य रूप से शोभायमान होगा।