कीव । रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए। रूस ने रातभर में यूक्रेन पर 805 ड्रोन और दूसरे हथियारों दागे। हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन सरकार ने बताया है कि पहली बार राजधानी कीव की प्रमुख सरकारी इमारत पर रूसी हमला हुआ है। यूक्रेनियों ने युद्ध शुरू होने के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला कहा है।
यूक्रेन की एयरफोर्स के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने एपी से कहा कि रूस की ओर से 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल दागे गए। रूस ने बड़ी संख्या में ड्रोन के अलावा अलग-अलग तरह की 13 मिसाइलों से कीव में हमला किया। यूक्रेन की वायुसेना ने रूस की ओर से दागी गई 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को हवा में मार गिराने का दावा किया है।
यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने कहा है कि यूक्रेन में 37 जगहों पर नौ मिसाइल हमले और 56 ड्रोन हमले हुए हैं। ज्यादातर ड्रोन हवा में मार गिराए गए। ड्रोन और मिसाइलों का मलबा आठ जगहों पर गिरा है। यूलिया ने कहा कि कीव में यूक्रेन की मुख्य सरकारी इमारत रूसी हमलों के दौरान युद्ध में पहली बार निशाना बनी है।
यूलिया स्विरीडेंको ने कहा कि इमारत की छत और ऊपरी मंजिलें रूस के हमले के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन इमारतों पर हमले के बाद दमकलकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। स्वियातोशिन्स्की जिले में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर रूस के ड्रोन हमले में एक छोटे बच्चे और एक युवती की मौत की पुष्टि हुई है।
कीव के मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुएं का गुबार उठता देखा गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत पर सीधा हमला हुआ या किसी मिसाइल का मलबा गिरने से यह धुआं उठा। यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं। इस हमले ने दुनिया का ध्यान खींचा है क्योंकि रूस अब तक कीव के केंद्र में स्थित सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है।