मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को हाइवे थाना क्षेत्र स्थित नौगांव में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गईं।
नौगांव में विजेंद्र सिंह द्वारा लगभग 8 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत सृजित की जा रही कॉलोनी के संबंध में नोटिस जारी किया गया। साथ ही स्थल पर बलपूर्वक विकास कार्य बंद कराए जाने की संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया।
प्राधिकरण की उक्त कार्यवाही के पश्चात भी अवैध रूप से कॉलोनी के लिए मिट्टी डालकर सड़क बनाना गेट आदि का निर्माण जारी रखा गया। साथ ही विकासकर्ता द्वारा ना तो शमन मानचित्र प्रस्तुत किए गए एवं न हीं विकास कार्य बंद किया। इस पर प्राधिकरण के पारित ध्वस्तीकरण आदेशों के क्रम में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में निर्माणधीन भवन तथा विकासकर्ता द्वारा बनाई गई सड़क व गेट आदि का ध्वस्तीकरण किया गया। इसके अलावा राजू पंडित शिवासा रोड एमेज बैठरी की दुकान के सामने भूखण्ड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये आरसीसी निर्माण को सील किया गया।।
ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार चौधरी, अवर अभियंता अनिरूद्ध यादव, दिनेश गुप्ता व प्राधिकरण प्रवर्तन दल मौजूद रहा। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह व सचिव अरविंद कुमार के अनुसार अवैध निर्माण के विरुद्ध सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।