मथुरा। महानगर में गुरुवार रात से लापता मंडी के आढतिया का आज सांय शिवताल कुंड में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव की सूचना पर परिजन व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। शव को कुंड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे महानगर कोतवाली अंतर्गत शंकर विहार बैंक कॉलोनी निवासी मंडी समिति के आढ़तिया योगेन्द्र गर्ग पुत्र निरंजन प्रसाद गर्ग घर से यह कहकर निकले थे कि वह किसी काम से गुरु नानक नगर में रहने वाले अपने मित्र कलुआ के पास जा रहे हैं।

देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली। जहां उन्होंने पुलिस को अपने उनके अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का कहना था कि उन्हें कलुआ व दीपक पर शक है। चूंकि गुम हुये आढतिया की स्कूटी व मोबाईल फोन की लोकेशन शिवताल कुंड के पास मिल रही थी। इसलिये पुलिस ने गोताखोरों को कुंड में उतार दिया। तभी उसका शव तैरता हुआ ऊपर आता दिखायी दिया। इसे तत्काल बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इस घटना के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द कुमार ने कहा है कि अभी कुछ कहा नही जा सकता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या या आत्महत्या है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस संदर्भ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल मांट वालों ने कहा कि पुलिस पर पूरा भरोसा है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। वही परिजनों ने दोनो दोस्तो पर हत्या कर कुंड में फैकने का आरोप लगाया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.