गाजियाबाद/मेरठ । आज मेरठ से पहले सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सीएम ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. गाज़ियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां जलाभिषेक किया. इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर में जलाभिषेक को लेकर की गई, तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उसके बाद सीएम पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर और मेरठ में कावड़ रूट का निरीक्षण कर शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की .
कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को संयम, स्वच्छता और सहयोग का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव लोक मंगल के देवता हैं, और उनके भक्तों को भी दूसरों की परेशानियों को समझते हुए यात्रा करनी चाहिए. सीएम ने बताया कि प्रशासन ने यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सफाई के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगाए गए हैं,साथ ही सीएम योगी ने शिव भक्तों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील भी की. वहीं उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि कानून हाथ में न लें. और सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो उपद्रव फैलाएंगे, उनके पोस्टर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएंगे.
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के तप और श्रद्धा की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और स्वयंसेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की है. सीएम ने कहा कि धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह पंडाल और विश्राम स्थल लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो. उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ अराजक तत्व कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें बेनकाब करना अब आम जनता और समाज की जिम्मेदारी है.