नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 96 नए अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा- ‘अगर किसी ने भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उत्तर प्रदेश सरकार उसे पूरी तरह बर्बाद कर देगी। भर्ती परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता में सेंधमारी करने वालों से सरकार पूरी सख्ती के साथ निपट रही है।’
सीएम योगी ने कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की प्रापर्टी जब्त की जा रही है। उनके घर रेड मारी जा रही है और सरकार पूरी तरह से उन्हें अपने शिकंजे में ले चुकी है। ऐसे लोग कहीं पर भी छिपे हों, उन्हें ढूंढने में समय नहीं लगेगा और आज यह काम अच्छी तरह से किया जा रहा है।