नई दिल्ली। जाने-माने कलाकार रोनित रॉय का कहना है कि वेब सीरीज में एक टीचर की भूमिका निभाना उनके करियर में सबसे मुश्किल कामों में से एक रहा है। रोनित के इस आगामी शो का शीर्षक ‘कैंडी’ है, जिसमें ड्रग्स, राजनीति, महत्वाकांक्षा और मर्डर जैसी कई विषयों पर बात की गई है और इन्हें सामने से सहज, लेकिन असल में जटिल होने की तर्ज पर दिखाया जाने वाला है। आशीष आर.शुक्ला द्वारा निर्देशित यह शो पहाड़ों में स्थित एक बोर्डिग स्कूल की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
रोनित ने शो के बारे में बताया, “यह किरदार एक स्कूल टीचर का है, लेकिन इससे गुमराह मत होइए, क्योंकि इसमें किरदारों की कई परतें हैं, ये बेहद जटिल हैं और इन्हें कई सारी चीजों से जुझते हुए दिखाया गया है। इसलिए अपने करियर में निभाए गए सबसे मुश्किल किरदारों में यह एक रहा है।”
रोनित ने शो के लिए नैनीताल में शूटिंग शुरू कर दी है। ‘कैंडी’ में ऋचा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और नकुल सहदेव जैसे कलाकार भी हैं। शो को साल के आखिर तक वूट सलेक्ट पर जारी किए जाने की संभावना है।
Wow, fantastic weblog structure! How long have you been blogging for?
you make blogging look easy. The full glance of your web site is magnificent, as
smartly as the content! You can see similar here dobry sklep