मुंबई। टेलीविजन अभिनेता मनीष गोयल ने ‘हनक’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म के एक दृश्य से मनीष का फर्स्ट लुक जारी किया गया और इसके एक दिन पहले शूटिंग भोपाल में शुरू हुई। अभिनेता के लुक के बारे में क्रिएटिव प्रोड्यूसर केतकी पंडित मेहता ने कहा, “टेलीविजन की दुनिया में मनीष गोयल की एक बेहतरीन फैमिली मैन की ईमेज है, ऐसे में उन्हें एक क्रिमिनल के रूप में तब्दील करने में टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी और खूब सारा रिसर्च भी करना पड़ा। इंटरनेट में उनकी देखी गई कुछ तस्वीरों में उनका लुक हमें विकास दुबे जैसा मालूम पड़ा। मनीष ने भी अपने लुक, हाव-भाव, बोली वगैरह पर बहुत काम किया है।”
फिल्म के निर्माताओं की योजना इसे मार्च, 2021 में रिलीज करने की है।