मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। महावन कस्बा क्षेत्र में अवैध पशुओं के कटान मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। बताया जाता हैं कि जनपद में पशुओं के कटान पर रोक है। इसके बाद भी पशुओं का कटान चोरी छिपे किया जा रहा है। महावन नगर स्थित व्यापारियन मुहल्ला में फकरुद्दीन के बाड़े में पशुओं को काटा जा रहा था। कटान का काम रात 11 से सुबह 4 बजे तक किया जाता था। इसके बाद आरोपित मीट को प्लास्टिक के बैग में भरकर बेचने के लिए मोटरसाइकिलों से ले जाते थे। मंगलवार रात बाड़े में पशुओं को काटे जाने की जानकारी पुलिस को मिली। थाना महावन प्रभारी सुनील कुमार जोशी ने थाने के फोर्स के साथ बाड़े की घेराबंदी कर सात लोग पशुओं को काटने का काम कर रहे थे। पुलिस ने महावन निवासीगण फुरकान, आशू, रासिद, जीशान, मौसिम, बंटू और शानू को पुलिस ने पशु काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। घटना स्थल पर वध पशुओ का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो गया। मामला उच्चअधिकारियों से लेकर शासन तक पहुंचा तो हडकंप मच गया। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने देर रात लापरवाह महावन थाना प्रभारी सुनील जोशी को निलंबित कर कर विभागीय जांच के निर्देश दिये है। पूरी घटना की जांच एसपी देहात को सौंपी है।















Views Today : 6551