मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात तीन प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी शैलेश पांडे ने देर रात निरीक्षक संजीव कांत मिश्र को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना सुरीर, अजय किशोर प्रभारी निरीक्षक थाना राया से अपराध शाखा, अशोक कुमार अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना राया बनाकर भेजा है। बताया जाता है की सुरीर के पूर्व कोतवाल प्रमेंद्र कुमार के खिलाफ अलीगढ़ के देहली गेट थाने में किसी घटना की जांच को लेकर एसएसपी ने उनको गत दिन लाइन हाजिर कर दिया था।
बताया जाता है सुरीर कोतवाली प्रभारी को अलीगढ़ के एसपी द्वारा किसी मामले में मिसकंडक्ट दी गई जिसके चलते उनका पद से हटाया गया है। इसके अलावा सुनील कोतवाली क्षेत्र में भी कई स्थानों पर हुई अलग-अलग चोरी के मामले में अभी उनकी शिथिलता जग जाहिर हुई थी।














Views Today : 765