अनुज सिंघल
फरह। महुअन टोल के समीप संचालित आशलर बिजनेस स्कूल में गत दिवस रोजगार मेला का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने 45 बच्चों का चयन किया। कोरोना काल मे एक ओर तमाम युवा बेरोजगार हो चुके है तो वहीं दूसरी ओर नई नौकरी के अवसर भी बहुत कम मिल पा रहे है। युवा वर्ग की इस परेशानी को समझते हुए आशलर बिजनेस स्कूल फरह, मथुरा ने जॉब फेयर सीरीज 2021 की शुरूआत की है। जिसके पहले चरण में दिनांक 9 जनवरी 2021 को स्कूल में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें देश की विभिन्न नामी इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एम0एम0 इन्ड्रस्टीज, बजाज कैपीटल, सेटिन क्रेडिट केयर आदि कम्पनीयों ने प्रतिभाग किया। इस जॉब फेयर के तहत 80 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
इन्फोसिस मे 11, एक्सिस बैंक में 08, एम0एम0 इन्ड्रस्टीज में 08, बजाज कैपीटल में 14 एवं अपोलो सेक्योरिटी प्रा लि में चार छात्र छात्राओं का चयन हुआ। चयनित हूए छात्र छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय कॉलेज को देते हुए कहा कि कॉलेज ने उनके कैरियर को एक नई राह प्रदान की है एवं कॉलेज की शिक्षा पद्धति अद्वितीय है।
निदेशक डा संध्या श्रीवास्तव ने चयनित सभी छात्र छात्रओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है कि कॉलेज में पढ रहे प्रत्येक छात्र को नौकरी मिले। इसके लिए जॉब फेयर सीरीज 2021 का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। प्रथम चरण में कॉलेज के 45 छात्रों का विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनीयों में चयन हुआ है। ये कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस सीरीज का दूसरा चरण फरबरी में आयोजित किया जाएगा।
रजिस्ट्रार अवतार सिंह ने जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन एवं सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संयोजक संजू कुमार प्रमोद वर्मा कौशल, एवं दिनेश का सहयोग रहा।
Hey! Do you know if they make any plugins to assist with
SEO? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m
not seeing very good gains. If you know of any please share.
Appreciate it! You can read similar blog here: Bij nl
Hello! Do you know if they make any plugins to help with
SEO? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m
not seeing very good results. If you know of any please share.
Thank you! I saw similar blog here: Change your life