मथुरा। 3 दिन से लापता गिलट कारोबारी मनीष अग्रवाल स्वयं ही मथुरा वापस आ गए हैं। आज उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई।
कालिंदी कुंज नि. गिलट कारोबारी मनीष अग्रवाल का कहना है कि वह डॉक्टर अनुराग वैध और प्रमोद वाल्मीकि के डर के कारण मथुरा से गायब हुए थे। उन्होंने नए बस स्टैंड पर अपनी स्कूटी खड़ी कर डॉक्टर अनुराग के साले मयूर के लड़के को उसकी चाबी दे दी थी। और वह कुछ देर महोली रोड पर घूमने के पश्चात वृंदावन चले गए। वृंदावन से उन्होंने दिल्ली की बस पकड़ी दिल्ली से वह हरिद्वार चले गए। दो दिन रहने के पश्चात वह मथुरा वापस आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर पर उनके करीब 40 लाख रुपए लॉटरी का जमा है उसको वापस करने की मांग पर डॉक्टर अनुराग उनको पास्को में बंद कराने की धमकी दे रहे थे। प्रमोद वाल्मीकि उनकी तरफ से आए दिन उनको धमका रहे थे।
उन्होंने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए रुपए वापस दिलाने की मांग की है।
















Views Today : 7115