मथुरा। राज्य मिशन निदेशक के आदेश पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय लखनऊ तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में इस बार 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता बंधन अभियान चलाया जाएगा। शासन की योजना के तहत महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम मथुरा वृंदावन एवं नगर निगम की सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थलों एवं वार्डों में नियमित कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को वृंदावन स्थित बालिका इंटर कॉलेज में बंधन स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा वार्ड संख्या 21 चैतन्य विहार फेस 2 में स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें नागरिकों को सोर्स सेग्रीगेशन एजुकेशन के महत्व कचरे को अलग भागों में रखने एवं डोर टू डोर गाड़ियों में सही तरीके से डालने की प्रक्रिया पर जानकारी दी गई। वहीं डैंपियर नगर स्थित वार्ड संख्या 49 के चंपा अग्रवाल जूनियर हाई स्कूल में आईईसी टीम द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने वार्ड 49 में कार्यरत सफाई कर्मियों को सोसाइटी हीरो को तिरंगा थीम पर आधारित रीसाइकिल्ड सामिग्री से बनी राखियां बांधकर सम्मानित किया। वार्ड 41 स्थित शांति देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रीसायकल राखी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को प्लास्टिक के विकल्प अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना तथा प्लास्टिक उन्मूलन को प्रोत्साहित करना रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल आर आर आर की अवधारणा को बढ़ावा देना तथा समाज के सोसाइटी हीरो को सम्मानित कर स्वच्छता में जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन का संकल्प है कि अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रयासों में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

















Views Today : 14500