वृन्दावन। विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए बिना कालोनी विकसित करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि कई कई बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होने के बावजूद भी वह कॉलोनी विकसित करने का मोह नहीं त्याग पा रहे है। उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह के निर्देश पर आज ऐसी ही तीन कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बासुदेव एलिमेंट कॉलोनी रामताल रोड के पास बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनी को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। इससे पूर्व नरेश कौशिक की इस कॉलोनी को बीते साल 9 मई को भी ध्वस्त किया जा चुका है । उक्त कॉलोनाईजर द्वारा पुनः निर्माण करने पर आज पुनः ध्वस्त किया गया है जिसमें सड़क चाहरदिवारी साइट ऑफिस तथा सीवर लाइन को जमीदोंज किया गया।
इसके अतिरिक्त केके गौतम द्वारा छटीकरा रोड वैष्णो देवी मंदिर के सामने वृन्दावन प्रॉपर्टी से 150 मीटर आगे नहर के किनारे विकसित की जा रही कॉलोनी में भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कॉलोनी में भी दो साल पूर्व 30 मई 2023 को धवस्त किया जा चुका है ।
श्री वैष्णो देवी मंदिर के सामने बम्बे पर वैष्णो देवी पार्किंग के पीछे छटीकरा रोड वृन्दावन में गौरव ढींगरा वेंकटेश राव द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी में छह मकान सड़क चाहरदिवारी तथा पिलन्थ तक के निर्माणों को धवस्त किया गया। उक्त कॉलोनी को भी पूर्व में 10 जुलाई 2023 को धवस्त किया जा चुका है पुनः विकसित करने पर आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की करवाई में जेत थाना पुलिस बल छटीकरा चौकी तथा रामताल चौकी प्रभारी मौजूद रहे। प्राधिकरण से सहायक अभियन्ता अशोक चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार आदि प्राधिकरण कर्मी मौजूद रहे ।