लखनऊ। मथुरा जनपद में तैनात रहे तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रयागराज और आगरा के जिला अधिकारी बनाए गए हैं शासन ने बीती रात बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादला किए हैं जिनमे एक दर्जन से अधिक जिलाधिकारी भी शामिल है। बुलंदशहर में 3 साल से तैनात लोकप्रिय जिला अधिकारी सीपी सिंह को लखनऊ का नया कलेक्टर बनाया गया है। श्री सिंह मथुरा में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इनके अलावा मथुरा में नगर आयुक्त रहे रविंद्र कुमार मादंड़ को इलाहाबाद का तथा मथुरा के जिला अधिकारी रहे अरविंद बंगारु को आगरा का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया हुआ है। शुक्रवार देर रात 14 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। लखनऊ समेत 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं। मुजफ्फरनगर और प्रयागराज में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं । बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह को लखनऊ का नया ज़िलाधिकारी बनाया गया है। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है। वहीं बरेली नगर निगम की आयुक्त निधि गुप्ता को DM अमरोहा बनाया गया है। फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। दिनेश DM जौनपुर बनाए गए हैं । जौनपुर के डीएम रविंद्र मादंड को डीएम प्रयागराज बनाया गया है । अरविंद बंगारी जिलाधिकारी आगरा बने हैं । प्रयागराज के डीएम नवनीत चहल को आजमगढ़ का नया DM बनाया गया है। आईएएस रवीन्द्र सिंह फ़तेहपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है।

















Views Today : 16127